¡Sorpréndeme!

Umesh Pal Case पर Atiq Ahmed ने दिया पहली बार बयान, मीडिया से कहा हम तो जेल में..| वनइंडिया हिंदी

2023-04-12 120 Dailymotion

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Case) में यूपी पुलिस माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) को प्रयागराज (Prayagraj) ला रही है। सफर पर अतीक ने बड़ा बयान (atiq ahmed on police) देते हुए कहा कि मेरा परिवार पूरी तरह (atiq ahmed on his family) से बर्बाद हो गया। उमेश पाल की हत्या पर उसने कहा कि मैं तो जेल में था, मुझे इसके बारे में क्या पता। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे परेशान किया जा रहा है मुझे मार देंगे। साथ ही अतीक ने जेल से कोई भी कॉल नहीं करने की बात कही।

#AtiqAhmed #AtiahmedOnPolice #AtiqAhmedVideo
~PR.85~ED.103~GR.125~HT.96~